रातो- रात फाटे होठ ठीक करने का उपाय, वो भी आयुर्वेदिक और रामबाण इलाज, एक दम नेचुरल उपाय, कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं,

रातो- रात फाटे होठ ठीक करने का उपाय जानने से पहले जानते है, यह फटते क्यों है, क्या कारण होता है?
रातो- रात फाटे होठ ठीक करने का उपाय जानने से पहले कुछ बेसिक चीजे जानते है, जब भी बात सुंदरता की चलती है, तो चेहरे के दो प्रमुख अंगो का नाम विशेष तौर पर लिया जाता है, पहला आंखें और दूसरे होंठ। पुरुष हो या महिला, गोरा हो या काला, लंबा हो या नाटा, बच्चा हो या बूढा, खूबसूरत और लाल होठ सभी को आकर्षित करते हैं, सभी चाहते हैं कि उसके होंठ खूबसूरत हो और लाल हो। हम अपने होठों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए और बनाए रखने के लिए क्या-क्या जतन नहीं करते,
क्योंकि सुंदर और आकर्षक दिखना हर कोई चाहता है, लाल होठों का आकर्षण सभी को मंत्रमुग्ध करता है, लेकिन अक्सर मौसम की मार के कारण हमारे होठों का यह सुंदर स्वरूप बिगड़ जाता है, जिसके कारण हम बहुत चिंतित हो जाते हैं, और विभिन्न प्रकार के टोटके अपने होठों को सुंदर बनाने एवं इनकी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए करते हैं,अधिक गर्मी अधिक सर्दी अधिक बरसात से होंठ प्रभावित हो जाते हैं, इनको फटने एवं कुरूप होने से बचाने के लिए हमें चाहिए कि इनकी नमी को बनाए रखें क्योंकि यदि होठों की नमी कम होती है,
या खत्म हो जाती है तो यह फटने लगते हैं कभी-कभी तो हॉट इतने अधिक फट जाते हैं कि इन से खून निकलने लगता है और इनमें दर्द भी बहुत रहने लगता है, जिनके चलते ने तो हम ठीक से खाना खा पाते हैं, ना ही ठीक से किसी से बात कर पाते हैं, ना मुस्कुरा पाते हैं ना हंस पाते हैं यहां तक कि रो भी नहीं पाते यह स्थिति बहुत ही कष्टदायक होती हैं, तथा इसका व्यक्तित्व पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है, इस आर्टिकल के अंतर्गत हम होठों को सुंदर कैसे बनाएं एवं इनकी सुंदरता को किस तरह से बरकरार रखें इसी के ऊपर विमर्श करने वाले हैं,
फटे होठों के इलाज से पहले हमें यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि जो परेशानी हम खेल रहे हैं समय रहते उसे बचा कैसे जाए उसके लिए जरूरी यह है कि हमें उन लक्षणों के बारे में जान लेना जो हमारे होठों के फटने कीj सूचना हमें देते हैं, आई हम बात करते हैं कुछ उन लक्षणों के बारे में जिनके आधार पर हम अपने होठों के फटने की सूचना पहले से पा सकते हैं।
रातो- रात फाटे होठ ठीक करने का उपाय जानने से पहले जानते है, होठों के फटने के लक्षण?
होठों के फटने से पहले कुछ लक्षण दिखाई देते हैं जिन्हें यदि हम समय रहते पहचान ले तो इस परेशानी से काफी हद तक बच सकते हैं। आइए जाने उन विभिन्न लक्षणों के विषय में।
नमी की कमी –
जब हमारे अधरों की नमी कम होने लगती है ना चाहते हुए भी बार-बार हमारी जीभ बार-बार इनके ऊपर जाने लगती है तो हमें समझ जाना चाहिए कि अब इनके फटने की बारी आ चुकी है समय रहते यदि इस लक्षण को मैं पहचाना गया और इसका उपचार न किया गया तो इनके फटने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
खिंचाव –
जब हमारे लबों की त्वचा में खिंचाव महसूस होने लगे और यह बार-बार सूखने लगे तो समझ जाइए कि यह होठों के फटने का लक्षण है जो हमें संकेत दे रहा है कि यदि समय रहते इनका उपचार न किया गया तो यह हमारी परेशानी का सबब बन सकता है।
होठों की सूजन –
जब होठों पर सूजन महसूस हो और बोलते समय उन में खिंचाव महसूस हो तो यह इनके फटने का विशेष लक्षण है।
चमक बढ़ जाना-
जब आप के अधरों की चमक सामान्य से अधिक बढ़ जाए तो समझ लेना चाहिए कि यह इनके फटने का संकेत है समय आ गया है परेशानी आने से पहले ही उचित उपचार एवं देखभाल का।
होठों पर सुखी पपड़ी की परत जमना-
जब किसी इंसान के होठों पर सूखी पपड़ी की परत जमने लगे और इनमें खुद की भी महसूस होने लगे तो यह समझने में देर नहीं करनी चाहिए कि यह इनके फटने का संकेत है।
खुजली होना-
जब हमारे होठों में हल्की हल्की खुजली महसूस होने लगती है तो हमें जान लेना चाहिए कि यह खुजली होने का मुख्य कारण होठों की दरारों का खोलना है जो इस बात का संकेत है कि अब इनमें खून का रिसाव होने वाला है, समय रहते इनका उपचार जरूरी है।
रातो- रात फाटे होठ ठीक करने का उपाय जानने से पहले जानते है, होंठ फटने के कारण

* मौसम –
होंठ फटने के यूं तो बहुत से कारण हैं, लेकिन इन सभी कारणों में सबसे प्रमुख कारण जो है, वह है मौसम, वैसे तो हर मौसम में इनका फटना आम बात है, लेकिन सर्दी के मौसम में यह परेशानी लगभग सभी को होती है, क्योंकि इस मौसम के दौरान हमारे अधरों की त्वचा जो बहुत ही नाजुक होती है, इसमें खुश्की आ जाती है, जिसके कारण यह प्रभावित हो जाते हैं।
* होठों पर जीभ फेरने की आदत-
अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोगों को बार-बार होठों पर जीभ फिरने की आदत होती है जिसके कारण हमारी जीभ पर लगी लार या थूक होठों पर बार-बार आने से इनकी स्किन अपनी नवमी खो देती है जिसके चलते इन में दरारे बनने लगती हैं।
* दांतो से होठों की सूखी परत को काटते रहना-
अधरों के ऊपर सुखी पर आ जाने के कारण यह बहुत अजीब सा महसूस होता है जिसे हम ना चाहते हुए भी अपने दांतों से काटने की कोशिश करते हैं इसी बेकार की कोशिश में अक्सर नाजुक होठों की स्किन फट जाती है जिसका परिणाम यह होता है कि यह परेशानी बहुत बढ़ जाती है।
* गरम या शुष्क तेज हवाएं-
गर्म, शुष्क और तेज हवाओं का असर सीधा हमारे होठों के ऊपर पड़ता है क्योंकि अंदरूनी होंठ भीगे हुए होते हैं और बाहरी दीवारें सूखी होती हैं जिसके कारण यह सिकुड़ने लगती हैं और फिर इनमें दरारे बन जाती हैं।
*धूम्रपान करना-
धूम्रपान भी हमारे खूबसूरत एवं निरोगी होठों के लिए आत्मघाती हथियार हैं धूम्रपान से यह अपनी रंगत ही नहीं खोते अपितु बीमार भी हो जाते हैं।
* दवाइयों के दुष्प्रभाव-
कई बार दवाइयों के दुष्प्रभाव के कारण भी मुंह में छाले और होंठ फटने की समस्या का सामना भी हमें करना पड़ता है।
* पानी की कमी के कारण-
जब हमारे शरीर को आवश्यकता के अनुसार पानी नहीं मिल पाता है तो हमारे शरीर में खुद की आने लगती है जिसका सीधा प्रभाव हमारे गले और मुंह पर पड़ता है हमें प्यास ज्यादा लगती है और पानी की पूर्ति न होने के कारण त्वचा शुष्क होकर होंठ फटने की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
* हमारी लापरवाही-
अपने स्वास्थ्य के प्रति बरती गई लापरवाही भी हमें इस तरह की समस्याओं में अक्सर डाल दिया करती हैं।
* संक्रमण-
कई बार हमारी रोग प्रतिरोधक प्रणाली कमजोर होने के कारण इस तरह के संक्रमण हमें दूसरे लोगों के चूमने,चाटनेया छूने से भी हो जाया करते हैं।
होठों को फटने से बचाने के लिए कुछ सावधानियां?
होठों को फटने से बचाने के लिए हम कुछ सावधानियां बरतकर इन्हे स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने के साथ-साथ सुंदर और आकर्षक भी बना सकते हैं आइए जानते हैं इनका बचाव करने के लिए हमें कौन कौन सी सावधानियां रखनी होंगी
* होठों पर जीभ फेरने की आदत को छोड़ना होगा क्योंकि इस आदत के चलते बार-बार इस समस्या का सामना करना पड़ेगा।
* मौसम के बदलते हुए मिजाज को देखते हुए अपने लबों की नमी को बनाए रखना हमें इस परेशानी से बचाए रखने में काफी मददगार साबित होगा।
* प्रतिदिन 5 से 7 लीटर पानी अनिवार्य रूप से पीना अपनी आदत में शामिल करना पड़ेगा यदि हमारे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी तो हमें इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
* बदलते हुए मौसम के अनुसार अपने खानपान एवं ओढ़ने पहनने का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है।
* रात को सोते समय वैसलीन या चिकनाई युक्त पदार्थ होठों पर अवश्य लगाना चाहिए।
* शुष्क एवं तेज हवाओं में जाने से बचना चाहिए लेकिन यदि जाना भी पड़े तो होठों पर चिकनाई जरूर लगा ले और साथ ही साथ मुंह के ऊपर मांस किया कपड़ा का प्रयोग भी करें।
* धूम्रपान पर नियंत्रण करें यह बहुत जरूरी है जो लोग धूम्रपान नहीं करते उनके होंठ धूम्रपान करने वालों की अपेक्षा अधिक सुंदर और आकर्षक होते हैं।
* जो दवाइयां हमारे शरीर पर दुष्प्रभाव डालती हैं उन दवाइयों के विषय में हमें जानकारी होनी चाहिए और उनके प्रयोग से बचना चाहिए।
होंठ फटने का घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार?

यदि किसी व्यक्ति के होंठ बार-बार फटते हैं, तो इसके इलाज के लिए उसे घर से बाहर जाने की बिल्कुल जरूरत नहीं होती क्योंकि घरेलू नुस्खों से ही इनको पूरी तरह से कुछ ही मिनटों में पूरी तरह स्वस्थ किया जा सकता है, आइए जानें कुछ घरेलू उपायों के बारे में जिन उपायों को करके हम अपने होठों को फटने से बचा सकते हैं, और उनको सुंदर एवं आकर्षक बना सकते हैं।
* मलाई –
दूध को गर्म करने पर दूध के ऊपर जो मलाई आती है यदि उस मलाई का प्रयोग फटे हुए होठों पर किया जाए तो कुछ ही मिनटों में फटे हुए होठों को ठीक किया जा सकता है। प्रयोग विधि- रात को सोते समय मुंह धोकर दूध की ताजा मलाई फटे हुए होठों पर लगानी चाहिए सुबह तक आपके फटे हुए होंठ पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।
* बादाम का पेस्ट-
बादाम को दूध के साथ घिसकर उसका पेस्ट बना ले यह पेस्ट सुबह शाम फटे हुए होठों पर लगाने से मात्र दो ही दिन में हॉट पूरी तरह ठीक हो जाते हैं, यदि लगातार इसका प्रयोग करते रहें तो हॉट सुंदर, मुलायम, आकर्षक एवं सुर्ख लाल हो जाते हैं।
* बादाम का तेल-
सुबह के समय बादाम के तेल से होठों पर धीरे-धीरे मसाज करनी चाहिए एवं रात को सोते समय चार बूंद बादाम के तेल में एक बूंद शहद मिलाकर सोने से पहले होठों पर तथा होठों के चारों और धीरे-धीरे मसाज करनी चाहिए मात्र 1 दिन में फटे हुए होंठ बिल्कुल ठीक हो जाएंगे और लगातार इस प्रयोग को करने से होंठ सुर्ख लाल एवं कांति में हो जाते हैं।
* मक्खन और मलाई का पेस्ट-
चने के दाने के बराबर मक्खन और इतनी ही मात्रा में मलाई दोनों को आपस में मिलाकर पेस्ट बना लें रात को सोने से पहले इसे होठों पर लगाने से गहराई तक फटे होंठ भी एक ही रात में पूरी तरह ठीक कर देते हैं।
* सरसों का तेल-
नहाते समय नाभि में एक बूंद सरसों का तेल लगाने से फटे हुए होंठ ठीक हो जाते हैं यही एक बूंद सरसों का तेल यदि रात को रोजाना सोते समय बिस्तर पर लेटने के बाद नाभि में डाल लिया जाए तो जीवन में कभी होंठ फटेंगे ही नहीं।
* जैतून का तेल-
जैतून का तेल गर्म करके उसमें देसी मोम मिलाकर वैसलीन तैयार कर लें सोते समय इस वैसलीन को होठों पर लगाएं होंठ फटने बिल्कुल बंद हो जाते हैं।
* गुलाब की पत्तियां –
गुलाब की पत्तियों को ग्लिसरीन में रगड़ कर पेस्ट बना लें इस पेस्ट को हर रोज रात को सोते समय होठों पर लगाने से होठों के फटने की समस्या दूर होती है और गुलाब की पंखुड़ियों की तरह आपके होंठ भी सुर्ख लाल एवं आकर्षक हो जाते हैं।
* ग्लिसरीन –
ग्लिसरीन और मलाई का पेस्ट सुबह शाम होठों पर जरूर लगाना चाहिए यह होठों की फटने की समस्या को दूर करता है और इन्हें सुंदर एवं आकर्षक भी बनाता है।