नकसीर का घरेलू इलाज! अर्थात- नाक से खून बहने का घरेलू ,आयुर्वेदिक एवं रामबाण इलाज- (Nosebleeding)
नकसीर का घरेलू इलाज के साथ/ नकसीर क्या है?
नकसीर का घरेलू,आयुर्वेदिक एवं रामबाण इलाज जानने के साथ ही, यह भी जानना जरुरी है, की यह है क्या? नाक से खून का बहना नकसीर कहलाता है, वैसे तो यह कोई भयंकर बीमारी नहीं है,
लेकिन कभी-कभी नाक से ज्यादा खून आने के बाद, व्यक्ति को मूर्छा भी आ जाती है, किसी किसी इंसान में नकसीर, बिना किसी वजह के बार-बार आती रहती है, ऐसा खास तौर पर गर्मी के दिनों में होता है, शुष्क एवं खुश्क मौसम भी, नाक से खून बहने का एक मुख्य कारण है, कुछ लोगों के नाक के अंदर की झिल्ली इतनी पतली होती है, कि वह जरा सी ठसक में ही फट जाती है और नाक से खून बहने लगता है,
कई बार नाक पर हल्की सी चोट लगने के कारण भी नाक से खून बहने लगता है, यह कोई गंभीर बीमारी न होते हुए भी, कभी-कभी यह व्यक्ति को बहुत परेशान कर देती है, कभी सफर में, या कभी खेलते समय दोस्तों से मजाक करते समय नाक से खून आने लगता है, और सारे कपड़े खून में गंदे हो जाते हैं, कभी-कभी तो ब्लड इतना ज्यादा आता है, कि इंसान बेहोश भी हो जाता है।
बार- बार नकसीर का आना व्यक्ति मैं एनीमियां की शिकायत बना सकता है, जो बहुत गंभीर स्थिति हो जाती है, समय रहते इसका सही उपचार करा देना बहुत आवश्यक होता है।
आइए जानते हैं नकसीर के लक्षणों के बारे में
* शुष्क मौसम में जाने पर आंखों के पास नाक के अंदर जलन महसूस होना,
* कभी-कभी लेटे हुए भी से नकसीर छूटने लगती है नकसीर में निकला हुआ ब्लड हमारे गले में जाने लगता है, गले में जब कुछ मीठा मीठा महसूस हो समझ लेना चाहिए कि हम को नकसीर छूट चुकी है,
* नाक पर चोट लगने के बाद जब हल्का सा चक्कर महसूस हो तो समझ लीजिए या तो नक्सली छूट चुकी या छूटने वाली है।
* ज्यादातर खेलते हुए नकसीर छूटती है खेलते हुए जब लगे कि नाक से खून बह रहा है तो यह नक्शे छूटने का लक्षण है जब से अपना रुमाल निकाल कर नाक पर लगा लेना चाहिए।
नाक से नकसीर छूटने के कारण :-
* गर्मी के मौसम में शुष्क हवा चलने के कारण।
* गर्मी के मौसम में कॉफी का ज्यादा पीना नहीं नाक की संवेदनशील झिल्ली वाले व्यक्ति को नकसीर छूट जाया करती है।
* नाक पर चोट लग जाना भी नकसीर फूटने का एक प्रमुख कारण है।
* नाक में नाखून डाले रखना भी इसकी एक बड़ी वजह है।
* साइनस भी नकसीर के लिए एक बड़ी समस्या है।
* एलर्जी के कारण भी नाक से नकसीर छूटती है।
* स्प्रिन की गोलियों के इस्तेमाल से भी गढ़ का दौर तेज हो जाता है और नकसीर छूट जाती है।
* कोकीन का उपयोग करना भी इसका एक महत्वपूर्ण कारक है।
* ठंड से एलर्जी होना लगातार नाक का बहना भी नकसीर को बढ़ावा देता है।
* नाक की अंदर की हड्डी बढ़ना।
* नाक के अंदर मांस का बढ़ जाना इस रोग को बढ़ावा देता है।
* कभी-कभी जोर से छींकने पर भी नाक से ब्लड आ जाता है।
* जब हम पहाड़ी पर ज्यादा ऊपर चले जाते हैं ऑक्सीजन कम होने के कारण नाक से खून निकलने लगता है।
नाक से नकसीर बहने पर प्राथमिक उपचार क्या करें!
* जब नाक से नकसीर बह रही हो दोनों आंखों के बीच से नाक को उंगली और अंगूठे की मदद से कुछ देर तक दबाए रखें।
* नकसीर छुटने पर तुरंत बैठ जाएं, क्योंकि ज्यादा खून बहने पर कभी-कभी चक्कर आ जाता है।
* यदि किसी की नाक से नकसीर बह रही है तो उसके लिए बाजू में बंद लगा देने से नक्शे रुक जाती है, यदि दाई नाक से ब्लड आ रहा है तो बाएं हाथ के कंधे एवं कोहनी के बीच बंद लगा देना चाहिए। और यदि बाई नाक से ब्लड आ रहा है तो दाएं हाथ के कोनी एवं कंधे के बीच में बंद लगा देने से नकसीर एकदम से रुक जाती है।
* नाक की बजाय मुंह से सांस लें।
* पानी से नाक को साफ करें।
* सूखी मिट्टी पर पानी डालकर उसे सूंघना चाहिए।
नकसीर का आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपचार
1- पीपल के पत्ते :-
पीपल के पत्तों का ताजा रस निकाल कर लगातार पंद्रह दिन तक नाक में डालने से नकसीर की समस्या जीवन भर के लिए खत्म हो जाते हैं।
2- सरसों का तेल :-
रात को सोते समय कच्ची घानी सरसों का तेल नाक में मात्र 15 दिन डालने से नकसीर की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है।
3- आधी बिली दही :-
दही को बिलोते समय मक्खन आने से पहले की स्थिति में एक गिलास दही निकालकर खांड् या मिश्री के साथ लगातार 15 दिन पीने से जीवन में नकसीर की समस्या कभी दोबारा नहीं होगी।
4- दुर्वा घास :-
नाक की नकसीर के लिए दुर्वा घास का अर्थ निकाल कर चार-चार बूंद नाक में डालना चाहिए जिंदगी भर नाक से खून नहीं आएगा। नाक की नकसीर के लिए यह अचूक औषधि है।
यह विधि लगातार 15 दिन करनी अनिवार्य है
5- गोंद का तीरा :-
गोंद कतीरा पीस दीजिए आधा चम्मच रात के समय पानी में भिगो दीजिये, सुबह उसमें खांड या मिश्री मिलाकर पी लीजिए लगातार एक महीना पीने से जीवन भर नाक से खून नहीं आएगा।
6- शीशम के पत्ते :-
15 शीशम के पत्ते अच्छी तरह धोकर भली प्रकार 15 से 20 दिन चबाने से नकसीर की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाती है।
7- बाजूबंद :-
यदि किसी की नाक से नकसीर बह रही है तो उसके लिए बाजू में बंद लगा देने से नक्शे रुक जाती है,
यदि दाई नाक से ब्लड आ रहा है तो बाएं हाथ के कंधे एवं कोहनी के बीच बंद लगा देना चाहिए।
और यदि बाई नाक से ब्लड आ रहा है तो दाएं हाथ के कोनी एवं कंधे के बीच में बंद लगा देने से नकसीर एकदम से रुक जाती है।
8- बर्फ से सिकाई :-
यदि नाक से खून ज्यादा बह रहा है पन्ना के दोनों छेदों में रुई डाल दें और नाक को हल्का सब दबाकर रक्खे, तथा मुँह से सांस ले खून बंद हो जाएगा।
9- नारियल तेल :-
नारियल तेल की चार चार बूंदे नाक में डालने से नसीरपुर अंत बंद हो जाती है।
10- जामुन :-
जामुन के पत्तों का रस निकालकर लगातार 15 दिन नाक में डालने से नकसीर की समस्या का हमेशा के लिए समाधान हो जाता है।